Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड मजदूर यूनियन की मेघाहातुबुरु स्थित कार्यालय में शांतियल भेंगरा की अध्यक्षता में 27 नवम्बर को बैठक हुई। इस बैठक में सेल गुवा, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु खदान के अलावे टाटा स्टील की विजय-टू खदान में कार्यरत यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुये। बैठक में टाटा स्टील की विजय-टू खदान के वेंडरों द्वारा प्रबंधन के कुछ अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर मजदूरों का शोषण बडे़ पैमाने पर किये जाने का मुद्दा गर्म रहा।
टाटा स्टील, विजय-टू खदान के झारखण्ड मजदूर यूनियन के मजदूरों ने बताया की हमने कंपनी प्रबंधन को विभिन्न वेंडरों से संबंधित मांग पत्र सौंपा था, जिसपर अब तक कोई विचार या समाधान नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में हम मजदूर उत्पादन को ठप करेंगे। उन्होंने बताया की हमारी मांगों में वेंडरों से नोटिस अवधी एक माह बीस दिन तथा स्ट्राईक के एवज में काटा गया 10 दिन का पैसा. धूलकण भत्ता, खाना का पूरा पैसा, ईएल, बोनस, स्थानीय छुट्टी का पैसा, वाहन चालकों का पूरा पैसा, वाहन सुविधा, मेडिकल इन्वैलिडेशन, चिकित्सा, एम्बुलेंस, समान काम का समान वेतन, जौब लेटर, वेतन पर्ची, पीएफ आदि समस्याओं का समाधान करना था,जो नहीं हुआ। इन मांगों को लेकर जल्द हीं उपायुक्त व खान प्रबंधन को ज्ञापन सौंप हड़ताल का नोटिस दिया जायेगा।
अपनी मांगों को लेकर अब आरपार की लडा़ई लडी़ जायेगी। अपनी समस्याओं की जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन को भी दिया गया है। इसके अलावे उक्त चारों खदानों में संगठन का विस्तार व मजबूती के बाबत चर्चा किया गया। बैठक में कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहंती, जिला उपाध्यक्ष करनेश जेराई, गुवा के महासचिव हेमराज सोनार, संगठन मंत्री लाल मोहन महतो, आलोक अजय तोपनो, मुंडा बिनोद होनहागा, भोलानाथ दास, सभापति दास, विजय-टू खदान के यूनियन अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, दुलाल चाम्पिया, कामेश्वर माझी, राजेश गोच्छाईत, बागी चाम्पिया, गणेश सीधु आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment