Guwa (Sandeep Gupta) । सेल, जेजीओएम के गुवा खदान के मुख्य महाप्रबंधक (खान) कमल भास्कर ने गुवा क्लब में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल के 37 छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म, शीतकालीन यूनिफॉर्म, जूते आदि प्रदान किये। हर साल गुवा ओर माइंस सीएसआर के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल के इन 37 छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं।
निःशुल्क शिक्षा के तहत गुवा ओर माइंस के सीएसआर द्वारा ट्यूशन फीस सहित स्कूल की किताबें, कॉपियां, यूनिफॉर्म, जूते आदि उपलब्ध कराए जाते हैं। स्कूल की किताबें, कॉपियां पहले भी उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। आज स्कूल यूनिफॉर्म, शीतकालीन यूनिफॉर्म, जूते आदि मुख्य महाप्रबंधक खान कमल भास्कर, महाप्रबंधक खान एस पी दास और उप महाप्रबंधक सीएसआर अनिल कुमार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि सेल की गुवा प्रबंधन द्वारा अपने सीएसआर क्षेत्र के गांव व लोगों का विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हम लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में भी निरंतर काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment