Upgrade Jharkhand News. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज मध्य विद्यालय, झारुडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 162 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने झारुडीह मध्य विद्यालय स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतदान करने के बाद उपायुक्त ने जिला वासियों से अपने घरों से निकल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक मतदाता की भूमिका अहम है। उनका हर एक वोट कीमती है। वहीं उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारियों के कारण सभी 6 विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की है।
No comments:
Post a Comment