Upgrade Jharkhand News. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान बुधवार को सुबह 7:00 से शुरू हुआ. इस दौरान बाघमारा के कतरास कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बांटने के लेकर भाजपा समर्थकों और निर्दलीय रोहित यादव के समर्थकों के बीच विवाद हो गया।
पोलिंग बूथ के बाहर ही दोनों के समर्थक के आपस में भिड़ गए। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के समर्थकों को शांत कराया गया। जिसके बाद दोनों के समर्थक आपस में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे वहीं सांसद ढुल्लू महतो और भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। वो इस बात की जानकारी ले रहे हैं।
धनबाद के बाघमारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा को भाजपा नेता का कहना है कि रोहित यादव की तस्वीर वाले मतदान पर्ची बांट रहे थे। उनके समर्थकों को भाजपा के लोगों ने वहां से हटने के लिए कहा। इसके बाद दोनों में बहसबाजी शुरू होने लगी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों की सभी पर्ची छीनकर आग के हवाले कर दिया और वहां रखी कुर्सी टेबल को फेंक दिया. प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।
No comments:
Post a Comment