Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में 2024-26 के बी.एड के नवनामांकित छात्रों का परिचय सत्र का आयोजन, Organization of introduction session for newly enrolled B.Ed students of 2024-26 in DBMS College of Education,

 


Upgrade Jharkhand News। डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सत्र 2024-26 के बी.एड के नवनामांकित छात्रों का परिचय सत्र का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ डी.बी.एम.एस. ट्रस्ट की संरक्षिका श्रीमती भानुमती नीलकंठन, अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर एवं श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, कॉलेज की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह, कॉलेज प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती पद्मा शिवा, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने  दीप प्रज्वलित कर किया।

संरक्षिका श्रीमती भानुमती नीलकंठन ने कहा कि आप सभी भावी शिक्षक है आपको सभी मूल्य पर ध्यान रखना जरूरी है और समाज एवं देश के हित में काम करना है। अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर ने कहा कि आप पढ़ने के लिए लड़े, ताकि आपके ज्ञान की उपयोगिता समाज को मिले। कॉलेज की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ने अपने प्राचार्या, उप-प्राचार्या, शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों पर गर्व करते हुए कहा कि सभी लोग छात्रों के साथ काफी मेहनत करते हैं जिसका परिणाम शत प्रतिशत रिजल्ट के रूप में मिलता है।

प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने डी.बी.एम.एस कॉलेज के उद्देश्य मिशन विजन के बारे में छात्रो को बताया। उन्होंने कहा कि भावी शिक्षक हमारे देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए डी.बी.एम.एस कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सहायक प्राध्यापिका श्रीमती पामेला घोष दत्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का परिचय पीपीटी के माध्यम से करवाया।

उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने छात्रों को कॉलेज के नियम, कायदे कानून के विषय में एक सत्र लिया। कॉलेज के अल्युमनाई  डी.कोमल,सुयाशा, अंकिता कुमारी एवं चंद्रमणि ने अपने अनुभव और अल्युमनाई की गतिविधियों को शिक्षिका श्रीमती अर्चना कुमारी के साथ मिलकर पीपीटी के द्वारा दिखाया। सुश्री काजल महतो और एंजेल मुंडा ने पुस्तकालय के नियमों के बारे में  बताया। मूल्य आधारित शिक्षा के विषय में डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह ने विस्तार से चर्चा किया। 

सोशल साइंस के बारे मेंश्रीमती पूनम कुमारी एवं लिटेरेरी क्लब के बारे में डॉ.मीनाक्षी चौधरी, इको क्लब -  सुश्री मौसमी दत्ता , साइंस क्लब - श्रीमती कंचन कुमारी और मैथ्स क्लब - के बारे में श्रीमती गायत्री कुमारी ने बताया। श्रीमती अमृता चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अंजली गणेशन, सुदीप प्रमाणिक ,अभिजीत दे, ललित किशोर, बिरेन्द्र पाण्डेय, जुलियन अंथोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।





No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template