Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा लीगल सर्विस डे के अवसर पर डालसा सचिव के निर्देशन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लीगल सर्विस डे के अवसर पर घाघीडीह सेन्ट्रल जेल, जेजे बोर्ड, घाटशिला जेल के अलावा प्रत्येक प्रखंड में भी कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
घाघीडीह सेन्ट्रल जेल एवं जे जे बोर्ड में लीगल डिफेंस कौंसिल के सदस्यों द्वारा कैदियों के बीच उनके अधिकार एवं डालसा के कार्य व उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। वहीं घाटशिला जेल में रिमांड लॉयर्स द्वारा कैदियों को उनके अधिकार के बारे मे बताया गया। इसके अलावा डालसा पीएलवी द्वारा भी अलग अलग प्रखंडों में डोर टू डोर कैम्पेनिंग चलाकर दलित, पीड़ित एवं जरूरतमंदों को उनके अधिकार व कर्तव्य तथा डालसा के कार्य और उद्देश्यों के बारे में उन्हें जानकारी दिया गया। उक्त कानूनी जागरूकता शिविर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। यह कार्यक्रम जमशेदपुर सहित पोटका, पटमदा, बोड़ाम, चाकुलिया, घाटशिला, बहरागोड़ा आदि प्रखंडों में पंचायत व ग्रामीण स्तर पर किया गया।
No comments:
Post a Comment