Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. दुमुहानी संगम महोत्सव 13,14 जनवरी को,तैयारी को लेकर हिन्दू उत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, An important meeting of the Hindu Utsav Committee was held regarding the preparation of Dumuhani Sangam Mahotsav on 13-14 January.


Jamshedpur (Nagendra) ।  बिस्टुपुर स्थित गोस्वामी मंदिर में हिन्दू उत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी स्थित दुमुहानी घाट पर हिन्दू उत्सव समिति व उम्मीद,एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में दुमुहानी संगम महोत्सव-2025 का आयोजन 13 ओर 14 जनवरी को किया जा रहा है जिसमे संगम तट पर बनारस ओर हरिद्वार के तर्ज पर ही भव्य गंगा आरती का आयोजन किया  जायेगा। इस कार्यक्रम में 13 जनवरी को संध्या बेला पर , पर्यावण व नदी संरक्षण पर व्याख्यान होगा , तत्पश्चात सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं 13 तारीख को ही जमशेदपुर के ऐसे युवाओं को सम्मानित किया जाएगा जो समाज व धर्म क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और 14 तारीख को नदी पूजन,एवं आकर्षण का केंद्र भगवती स्वरूपा स्वर्ण रेखा की भव्य आरती(गंगा आरती) किया जाएगा। इस बार के आयोजन में पहले के अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना  है। 


एक लाख लोग करेंगे शिरकत - रवि प्रकाश सिंह(अध्यक्ष) - कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछले साल के कार्यक्रम में हजारों हजार लोग उपस्थित हुए इसप्रकार का भव्य कार्यक्रम पहली बार हुआ था,शहरवासी जो उपस्थित नही हो पाए थे उन्हें इसका मलाल था लेकिन इस बार वो सभी लोग इस आरती में शामिल होंगे समाज मे अब इस कार्यक्रम का इंतजार है अतः समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की व्यवस्था की गयी है।



इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली स्वर्ण रेखा नदी को आस्था से जोड़कर इसके वर्तमान स्वरूप को बचाये रखना है, प्रत्येक वर्ष नदी के जलस्तर का गिरना और नदी का प्रदूषित होना चिंता का विषय है। ऐसे में हर संभव प्रयास कर लोगों को नदी एवं प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना है। गंगा माँ का भव्य आरती करने के लिए बनारस से 11 पुरोहित को बुलाया जा रहा है जो पारंपरिक परिधान में बड़े दिया और डमरू के साथ 48 मिनट का गंगा आरती को सम्पन्न करेंगे। 



अंत मे व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यकर्ताओं को जिमेदारी दी गयी,एवं बस्ती सह बैठके कर कार्यक्रम की जानकारी आम लोगो को दी जाए यह तय हुआ बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक शिवशंकर सिंह ,उद्योगपति ओर सामाजिक कार्यकर्ता  रूपेश कटिहार , अश्वनी झा ,हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता रविप्रकाश सिंह ,नवनीत सिंह,आरएसएस से संजय कुमार ,अनिशा सिन्हा ,सुखदेव सिंह,अक्षय कौड़ा, अभिमन्यु प्रताप, शक्ति प्रामाणिक, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी सिंह ,हेमंत ,राहुल सिंह ,विपुल,हरमिंदर कौर ,अभिनाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template