Upgrade Jharkhand News. खरसावां स्थित प्रसिद्ध मां आकर्षणी मंदिर शक्तिपीठ में सोमवार को आयोजित "बुरु मागे" पूजा में झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा शामिल हुए। उक्त पूजा में पुजारियों द्वारा विधि - विधान के साथ बुरू मागे को लेकर पूजा की गई।
इससे पूर्व मंत्री श्री बिरुवा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई के आगमन पर पूजा पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वही मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्री श्री बिरुवा शरिक हुए एवं मांदर बजाकर व ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। इस अवसर पर मुख्य रूप से खरसांवा के अंचलाधिकारी कप्तान सिंकू , पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment