Upgrade Jharkhand News. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत चिकित्सा सहायता हेतु सोमवार को सदर अस्पताल चाईबासा में असाध्य रोग समिति की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तांतनगर प्रखंड अंतर्गत लोवालान्दिर गांव निवासी सिकंदर बिरुली के पुत्र मनोज बिरुली (15) जो बोन कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, तथा उनका इलाज जमशेदपुर के मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है। उनके इलाज हेतु 2.48 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।
इससे पूर्व मनोज बिरुली को असाध्य रोग के तहत 2.10 लाख की राशि इलाज हेतु दी जा चुकी थी। बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजाराम गुप्ता ने कहा कि असाध्य रोग सहायता राशि को जरूरतमंद के सहायतार्थ हेतु योजना का प्रचार - प्रसार और व्यापक रूप में करने की आवश्यकता है। ताकि जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सके। बैठक में मुख्य रूप से डॉ बरियल मार्डी, डॉ पोलीना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment