Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. न्यू ग्रीन क्लब ने काली कोकिला संगम तीर्थ स्थल के निकट मनाया पिकनिक, समीज आश्रम स्कूल के बच्चों को बांटे कम्बल, New Green Club celebrated picnic near Kali Kokila Sangam pilgrimage site, distributed blankets to the children of Sameez Ashram School,


 Upgrade Jharkhand News. नए साल की शुरुआत के साथ पिकनिक का खुमार पूरे क्षेत्र में छाया हुआ है। इसी कड़ी में चक्रधरपुर रेल क्षेत्र स्थित आरई कॉलोनी के न्यू ग्रीन क्लब ने पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा प्रखंड अंतर्गत पार्लिपोश के काली कोकिला संगम तीर्थ विश्व कल्याण समीज आश्रम के पास पिकनिक का आयोजन किया। इस आयोजन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नगर सचिव राजू शेखर मल समेत न्यू ग्रीन क्लब के सभी सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए।  



कोयल नदी के तट पर आयोजित इस पिकनिक में खेलकूद प्रतियोगिताओं और मनोरंजन का माहौल बना रहा। क्लब के सदस्यों ने न केवल मौज-मस्ती की, बल्कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रहे कुइड़ा आजीविका महिला संकुल संगठन के पिकनिक स्थल पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान कुइड़ा महिला संगठन के प्रयासों की सराहना की गई और महिला उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई।  



खेलकूद प्रतियोगिताओं ने आयोजन को और भी ऊर्जावान बना दिया, जहां क्लब और महिला संगठन के सदस्यों ने मिलकर भाग लिया और माहौल उत्साह से भर दिया। खेल आयोजन ने लोगों के बीच मित्रता और सामंजस्य की भावना को बढ़ावा दिया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां समाज में बेहतर संबंधों और एकता को मजबूत करती हैं।  



पिकनिक के उपरांत न्यू ग्रीन क्लब के सदस्यों ने समीज आश्रम के बालक आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र स्कूल का भ्रमण किया। यहां बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा और जरूरतों की जानकारी ली गई। इसके अलावा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के जन्मदिन के खास अवसर पर बच्चों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस पहल से बच्चों के चेहरे पर खुशी झलकती नजर आई।  



झामुमो नगर सचिव राजू शेखर मल ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव हमेशा जनसेवा के लिए समर्पित रहते हैं, और इस अवसर पर बच्चों को कंबल बांटना उनके सेवा भाव का प्रतीक है। लोगों ने इस आयोजन को सामूहिकता, सामाजिक उत्थान और खुशी का उदाहरण बताया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों की उम्मीद जताई। समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश देने वाले इस आयोजन ने लोगों को आपसी सहयोग और मित्रता के महत्व का एहसास कराया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template