Jamshedpur (Nagendra) । मकर संक्रांति को लेकर जमशेदपुर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. क्या आम क्या खास सभी लोग मकर संक्रांति मना रहे है। इसी क्रम में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने आवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति मनाया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दही, चूड़ा, तिलकुट और तिल का लाई खा कर सभी को मकर संक्रांति की शुभ कामनाये दी।
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड मे इस पर्व को टुसु के रूप में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है? झारखण्ड वासियों को मकर संक्रांति, टुसु, पोंगल की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मकर संक्रांति की महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि इस बार प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हुआ है, जिसमें देश के साथ साथ विदेशों से भी लोग पहुंचे है, उन्होंने झारखण्ड वासियों के साथ साथ कुम्भ में आनेवाले लोगों को भी ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
No comments:
Post a Comment