Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर, Movie Review: Love Is Forever


बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट, निर्देशक : एस श्रीनिवास, कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गरिमा अग्रवाल और जावेद हैदर, रिलीज़ : 10 जनवरी 2025, अवधि : 2 घंटे 5 मिनट, भाषा : हिंदी, तमिल, तेलुगु, रेटिंग : 3 स्टार.

Mumbai (Kali Das)  सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'लव इज फॉरएवर' की कहानी एक साधारण प्रेम कहानी है। जिसे राशिद कानपुरी ने लिखा है। सोनू डोंडोरिया ने पटकथा और संवाद लिखे हैं। एस श्रीनिवास का निर्देशन सटीक है। उन्होंने सभी कलाकारों से बहुत अच्छा काम लिया है। डीओपी राज शेखर नायडू का कैमरावर्क बेहतरीन है। उन्होंने सीन की सिनेमेटोग्राफी बहुत बारीकी से की है। एडिटर पीयूष मसीह ने बेहतरीन एडिटिंग की है। बेहतरीन कलर करेक्शन और डीआई ने फिल्म की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। संजीत निर्मल के लिखे गाने, म्यूजिक डायरेक्टर देव चौहान के कंपोजिशन में जावेद अली की आवाज में बजने लायक हैं। कोरियोग्राफर कौसर शेख का काम भी काबिले तारीफ है। 



एक्शन मास्टर मुकेश राठौर ने कुछ कमाल के स्टंट डिजाइन किए हैं। बैकग्राउंड टेंशन क्रिएट करने में असफल है। इसे और बेहतर किया जा सकता था। कुल मिलाकर सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज फॉरएवर एक टाइम पास पैसा वसूल फिल्म है। इसे 10 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। कहानी की बात करें तो तीन युवा दोस्तों की कहानी है। सिमरन और रोहित बचपन के दोस्त हैं और कोर्ट मैरिज के बाद हनीमून के लिए शिमला जाते हैं। जहाँ अजीबोगरीब घटनाएँ उनकी शांति को भंग कर देती हैं। और फिर, सिमरन अपने अतीत से एक चौंकाने वाला रहस्य उजागर करती है, जो सभी को अंदर तक हिला देता है। यह रहस्य क्या है और यह उनके विवाहित जीवन को कैसे प्रभावित करता है? फिल्म की पूरी कहानी इसी पर केंद्रित है। राज सिमरन से प्यार करता है और सिमरन रोहित से शादी करती है। एकतरफा प्यार सिमरन की शादीशुदा ज़िंदगी को तबाह करना चाहता है। 



आखिर में क्या होता है? सिमरन किसे मिलती है? इस फिल्म में यही दिखाया गया है। अभिनय के लिहाज से हर कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। रोहित मेहरा की भूमिका में रुसलान मुमताज ने स्वाभाविक अभिनय किया है। सिमरन चोपड़ा की भूमिका में कर्णिका मंडल ने जान डाल दी है। राज वर्मा के किरदार में राहुल बी कुमार ने गहरी छाप छोड़ी है। राज के पिता की भूमिका में चंद्रप्रकाश ठाकुर, सिमरन के पिता की भूमिका में मुश्ताक खान, सिमरन की मां की भूमिका में गार्गी पटेल, धनीराम की भूमिका में जावेद हैदर, रोहित की सौतेली मां माया की भूमिका में गरिमा अग्रवाल और राणा की भूमिका में सलीम मुल्लांवर ने भी अपने अभिनय के साथ न्याय किया है। अन्य सहयोगी कलाकारों में महेंद्र वर्मा और यास्मीन ने अच्छा साथ दिया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म आम लीक से हट कर बनाई गई है साथ ही साथ इसमें कई ऐसे रोमांचक ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, जो सिनेदर्शकों को खूब पसंद आएंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template