Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. राशा थडानी ने दीपिका पादुकोण को बताया अपनी प्रेरणा, तारीफ करते हुए कही दिल की बात, Rasha Thadani told Deepika Padukone her inspiration, spoke from the heart while praising her


  • राशा थडानी को इंस्पायर करता है दीपिका पादुकोण का हर अंदाज, ऑन-स्क्रीन मौजूदगी को बताया बेमिसाल!

Mumbai (Chirag) ये पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण की तारीफ हुई हो। हाल ही में अनन्या पांडे ने कहा कि दीपिका उन्हें इंस्पायर करती हैं, वहीं अभय वर्मा ने बताया कि उन्हें दीपिका पर क्रश है। और अब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, जो अपनी डेब्यू फिल्म आज़ाद में नजर आने वाली हैं, ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है। डेब्यूटेंट राशा थडानी अपनी फिल्म आज़ाद की प्रमोशन में अपने को-स्टार अमन देवगन के साथ बिजी हैं। जहां रवीना टंडन ने रशा को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया है, वहीं एक इंटरव्यू में राशा ने बताया कि वो मौजूदा पीढ़ी से किसे अपना आदर्श मानती हैं। राशा ने कहा कि वह लंबे समय से दीपिका पादुकोण की तारीफ करती आ रही हैं।


राशा थडानी, दीपिका पादुकोण की बड़ी फैन हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी से खुद को कभी थाम नहीं पातीं। वे दीपिका की औरा और जबरदस्त पर्सनैलिटी से पूरी तरह मोहित हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब राशा से पूछा गया कि कौन सा एक्टर उन्हें सबसे ज्यादा इंस्पायर करता है, तो उन्होंने कहा, "मुझे दीपिका बहुत पसंद हैं। मैं यह हमेशा कहती हूं। उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी शानदार होती है, और जब वह किसी रूम में एंटर करती हैं, तो ऐसा लगता है, वाह! लोग बस रुककर उन्हें देखते रहते हैं।"



2024 दीपिका पादुकोण के लिए खुशी और सफलता का साल रहा है। फाइटर, कल्कि 2898 AD और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों के रिलीज़ से लेकर, उन्होंने मदरहुड को भी अपनाया। और अब, 2025 में उन्हें कई और रोमांचक चीज़ों का सामना करना है, जिससे ये साल और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template