Upgrade Jharkhand News. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति 09 जनवरी को मेघालय के उमियाम में पूर्वोत्तर पहाड़ी क्षेत्र के लिए आईसीएआर अनुसंधान परिसर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति 10 जनवरी को ओड़िशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी।
No comments:
Post a Comment