- सोनुवा में विधायक जगत माझी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, एक महीने में कमियों को दूर करने का पीएचईडी को दिया निर्देश
Upgrade Jharkhand News. सोनुवा प्रखंड में जल नल एवं जलमीनार योजना में अनियमितता बरती गई हैं। इसका खुलासा बुधवार को विधायक जगत माझी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में विभिन्न पंचायत के मुखिया ने की। मुखियाओं ने बताया कि लगभग हर पंचायत में जल नल योजना एवं जलमीनार से पेयजल आपूर्ति की शिकायत हैं। बैठक में शिकायत आने के बाद विभाग के सहायक अभियंता समीर डुंगडुंग को एक महीने में व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड में नये पशु शेड के निर्माण एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की गति से विधायक असंतुष्ट नजर आए। बैठक में विधायक ने अबुआ आवास एवं पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए चयन में योग्य लाभुक को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
बिजली विभाग की समीक्षा जानकारी प्राप्त हुई कि सोनुवा के करीब 35 टोलो में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। विधायक ने विभाग को कमियों को दूर कर बिजली सेवा प्रदान करने को कहा। शिक्षा विभाग की समीक्षा में मुखियाओं ने शिकायत कि की छात्रा-छात्राओं में वितरित किए गए साइकिल में अधिकतर अनफिट थे। समीक्षा के दौरान विधायक जगत माझी ने अधिकारियों से कहा कृषि और पशुधन विकास योजना पर खास फोकस करें। कहा केवल समय काटने के लिए नौकरी नहीं करें, बल्कि स्वयं रुचि लेते हुए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें।
वहीं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा। विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों को अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा। बैठक में बीडीओ सोमनाथ उरांव, प्रमुख नंदिनी सोय, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत माझी, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, जगदीश नायक, चिकित्सा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी अर्थभंजन प्रधान, पीएचईडी के सहायक अभियंता समीर डुंगडुंग, शिक्षा विभाग के बीपीओ, एजीएम विजय विश्वकर्मा, कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा, सभी पंचायत के मुखिया, पंसस, पंचायत सचिव, लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment