Guwa (Sandeep Gupta) । सेल, मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वाधान में आयोजित अंतर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन जनरल बनाम मैकेनिकल प्लांट के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैकेनिकल प्लांट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 15 ओवरों में 143 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जनरल टीम ने 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनरल टीम 12.3 ओवर में केवल 75 रन पर ऑलआउट हो गई। जैकी अहमद ने 25 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि मृत्युंजय ने 15 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया।
इस दौरान पुरे खेल में मैकेनिकल प्लांट के अरविंद बिना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 22 रन बनाए, जबकि प्रवीण केरकेट्टा ने 12 गेंदों में 19 रन और कुलदीप सिंह ने 14 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। वही जनरल टीम की गेंदबाजी में जैकी अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, भोलानाथ दास ने 1 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। तथा मैकेनिकल प्लांट की गेंदबाजी में आलम अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 1.3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अजीत कुमार ने 1 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इस दौरान मैच में विकेटकीपर आफताब आलम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने बेहतरीन कीपिंग का प्रदर्शन किया और एक जबरदस्त कैच लपका। वही मैकेनिकल प्लांट ने इस मुकाबले को 68 रनों से जीतकर दमदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
No comments:
Post a Comment