Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Potka. रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में बी एड, डी एल एड सत्र 2022 -24 के लिए फेयरवेल का आयोजन, Farewell organized for B.Ed, D.El.Ed session 2022 -24 at Rambha College of Education,


Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में बी एड और डी एल एड सत्र 2022-24  के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर फेयरवेल देते समय सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया। पास आउट हो रहे विद्यार्थियों को एप्रन और कैप पहनाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत - नृत्य प्रस्तुत किया । सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के बीच गेम का आयोजन भी किया गया । संगीत शिक्षक अजय यादव ने " कभी अलविदा न कहना " गाकर सभी को भावुक कर दिया। छात्र शंकर कुमार दास और छात्रा दीपिका पारिया ने वीडियो दिखाकर बीती स्मृतियों को ताजा किया। 


 शुभकामना  देते हुए सचिव गौरव कुमार बचन  ने कहा कि हमारे सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल रहे और महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के तरफ से होने वाले कैंपस ड्राइव में वो जरूर उपस्थित रहें, यही उम्मीद है। प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन  देते हुए कहा कि विद्यार्थी धैर्य के साथ जीवन जीना सीखें।अर्जुन की तरह एकाग्रचित भी हों और एकलव्य की तरह आत्मप्रेरित और स्वअनुशासन का अनुसरण भी करें। आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर गंगा भोल ने भी अपना आशीर्वचन दिया।



 असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छात्र गुरू का सम्मान और प्रतिष्ठा बनाये रखें ।इस समारोह में सभी व्याख्यातागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात पूर्ववर्ती छात्रों के साथ एक बैठक भी की गई जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता, डॉक्टर सतीश चंद्र,शीतल कुमारी और सूरज कुमार ने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल और नैक की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी और उन्हें आगामी होने वाले पूर्ववर्ती छात्रों के बैठक में भी शामिल होने को कहा। समारोह में डॉक्टर दिनेश यादव, लेक्चरर रश्मि लुगून, लेक्चरर अमृता सुरेन , असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई ,लेक्चरर बबीता कुमारी , दीपाली मंडल,  असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार , अजय यादव, संदीप सिंह, डाॅ किशन , कमला महतो इत्यादि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन किया छात्रा अनुष्का विश्वास और सुमन डे ने और धन्यवाद ज्ञापन किया दोसमा दिग्गी ने।


निम्नलिखित छात्र छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए : ऑलराउंडर - बिकास भकत, कंचन बिरुआ, स्नेहा विश्वकर्मा, अकादमिक उत्कृष्टता - पूजा कुमारी (प्रथम), ललिता बारी (द्वितीय), सिमरन कुमारी (तृतीय). उत्कृष्ट छात्र - राजकुमार गोप, अनुशासन और रेगुलरिटी - सरिता पूर्ति, फोटोग्राफी - जनार्दन महतो,  आर्ट में उत्कृष्ट - प्रियंका परेया, गतिविधियों में उत्कृष्ट - स्नेहा विश्वकर्मा, कंचन बिरुआ,  सलोनी देवगम, पूजा सोरेन, ज्योत्सना किस्कू, प्रियंका परेया, दीपिका परेया, शंकर कुमार दास, मुकेश कुमार गोप, नीलोत्पल मंडल, प्रभात बिरुली, विकास भकत, दीपिका लेयांगी, प्रियंका लेयांगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template