Upgrade Jharkhand News. चक्रधरपुर रेलमंडल के कई रनिंग रूम में सीसीई पद के एक्टनसन के लिए विभागीय खेल बदस्तुर जारी है। रेलमंडल के कई सारे रनिंग रूम में तैनात सीसीई के कार्यकाल का समय सीमा समाप्त होकर एक साल होने को है। फिर भी कुछ सीसीई को अभी भी इस कुर्सी को छोड़ने का मन नहीं है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है रेलमंडल के बिमलगढ़,बरसूआ और करमपादा स्थित रेलवे रनिंग रूम में, जहां 2021 से तैनात सीसीई अपना कार्यकाल समाप्त कर एक साल अधिक समय पार करने को जा रहा है। फिर भी इन सभी रनिंग रूम के सीसीई अपने कार्यकाल को फिर से एक साल एक्सटेंशन करने के लिए प्रयास में जुट गए है। कुछ सीसीई तो एक्सटेंशन पाने के लिए चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीईई (ओपी) को आवेदन पत्र भी लिख चुके है।
हैरत की बात तो इह है कि सीसीई के द्वारा लिखे गए आवेदन पत्र में विभागीय कुछ अधिकारियों ने उन सीसीई के समर्थन में रिमार्क भी दे चुके है। अधिकारियों के द्वारा दिए गए रिमार्क से एक बात तो साफ हो चुकी है कि अधिकारी भी चाहते है कि ये सभी सीसीई अपने जगह पर ज्यादा समय तक बने रहे। लेकिन अधिकारियों के इस मकसद के पीछे क्या स्वार्थ है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि दो महीने पहले सीसीई पद के लिए रेलमंडल के सभी लॉबी में विभागीय परीक्षा हो चुकी है। जिसका परिणाम भी इसी महीने आने की संभावना है। ऐसे में पुराने सीसीई के कार्यकाल को एक्सटेंशन करने के मामले पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने की चर्चा जोर पकड़ ली है।
No comments:
Post a Comment