Jamshedpur (Nagendra) कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, जमशेदपुर द्वारा चलाए जा रहे शीतकालीन राहत अभियान के तहत चौथा कंबल वितरण शिविर आज गोलमुरी स्थित विद्यापति परिसर प्रांगण और बारीडीह, में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए परिषद् ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से कंबल वितरण का निर्णय लिया है, जिसकी कड़ी आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में परिषद् के कार्यकारिणी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।
मौके पर उपस्थित वरिष्ठ आजीवन सदस्यों ने परिषद् की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। शिविर को सफल बनाने में परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव धर्मेश झा (लड्डू जी),रंजीत झा,अनिल झा, शिवचंद्र झा, पंडित बिपिन झा,राजेश झा, दिलीप झा, गोपालजी चौधरी, गोपाल चंद्र झा, बिलाश झा, किशोर मिश्रा,शंकरनाथ झा, एवं चंद्रभाल झा का विशेष योगदान रहा। परिषद् ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के राहत शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।


No comments:
Post a Comment