Jamshedpur (Nagendra) । मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया गया। साकची श्री महालक्ष्मी मंदिर पर कई जोड़ों ने सात फेरे लिए। गाजे बाजे के साथ दुल्हों की बारात एक साथ आयी। बारात आने से पहले मारवाड़ी समाज के युवाओं की टीम ने मायरा भरने का शानदार आयोजन किया। मायरा कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भजनों पर नृत्य भी किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में मंच पर बतौर अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनकी धर्मपत्नी, अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिन पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, रेनू अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,प्रियंका चौधरी एवं संस्था के कई लोग मौजूद थे। सभी अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अध्यक्ष कविता अग्रवाल एवं स्थानीय भजन गायक ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने सुरभि शाखा की पूरी टीम द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों की प्रशांसा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विवाह के बाद सभी नव दंपतियों को गृहस्थ के लिए आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। वैवाहिक बंधन में बंधे समाज के लोगों ने किया कन्यादान मौके पर अग्रवाल समाज एवं वर वधु के परिवार वाले अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment