Jamshedpur (Nagendra) । सोनारी मैरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में रविवार 2 फ़रवरी प्रतिदिन योगा सिखाया जाएगा। यहाँ मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए यह योगा क्लासेस शुरू की गई है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुई जिसे माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार विजय भाई जी एवं योग गुरु अरविंद भाई जी ने किया।
यह प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक निःशुल्क रूप से योग गुरु अरविंद भाई द्वारा सिखाया जा रहा है। पहले सत्र में अरविंद ने स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारी को ठीक करने के लिए विभिन्न योगासन बताएं। प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास एवं प्राणायाम करने से हर एक गंभीर से गंभीर बीमारी से हम अवश्य ही मुक्त हो सकते हैं यह भी बताया। हर एक जमशेदपुर निवासी इसका लाभ उठाने के लिए यहां आ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment