Jamshedpur (Nagendra) । जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के 9 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है. इसमें तीन थाना प्रभारी भी शामिल है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार गोलमुरी थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह को पटमदा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है, जबकि जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी राजन कुमार को गोलमुरी थाना का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को बिष्टुपुर यातायात थाना का प्रभारी बनाया गया है। जमशेदपुर कोर्ट के सुरक्षा प्रभारी चंदन कुमार को आजादनगर थाना का प्रभारी बनाया गया है। साइबर थाना के बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद को साइबर थाना में योगदान देने को कहा गया है। सीसीआर से सचिन कुमार दास को जुगसलाई थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र से संजय कुमार को सीसीआर और राजेंद्र मुंडा को जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा में लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment