Upgrade Jharkhand News. परसुडीह थाना अंतर्गत खाकड़ीपाड़ा, बारी आश्रम वीणापाणि संघ में पूर्ब सचिव स्वर्गीय नंदलाल महतो की याद में 16 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महतो जी के चित्रपट पर पंचायत समिति सदस्य नारायण बेसरा, संघ के अध्यक्ष पद्मावती गोप, सुबोध गोराई पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर में 82 रक्त दाताओं ने रक्तदान किए। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक मंगल कालिन्दी उपस्थित होकर सभी का हौसला बढ़ाते हुए सभी को धन्यवाद दिए। VBDA, जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोगिता से संस्था के अध्यक्ष पद्मावती गोप, सचिव रंजीत कुमार गोप, नवीन गोपाल महतो, देबू गोप, कालीचरण मुर्मू, समीर चंद्र दास, अनिल गोप, प्रणब, असित, धनंजय दास, कंचन महतो आदि की उपस्थिति में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ।वीणापाणि संघ की ओर से सभी रक्तदाताओं को संघ के सभी सदस्य को हार्दिक धन्यवाद।

No comments:
Post a Comment