Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है - अदाकारा तेजस्वनी सिंह, My journey has just begun - Actress Tejaswani Singh,

 


Mumbai (Kali Das) रंगमंच से जुड़ी अदाकारा तेजस्वनी सिंह कई म्यूजिक वीडियो सॉन्ग और विज्ञापनों में काम करने के बाद अब फिल्मों में भी तकदीर आजमाने का फैसला कर चुकी हैं। साड़ी, ज्वेलरी और कई ब्रांड्स की यह मॉडल रह चुकी है। अभी तक तेजस्वनी ने लगभग पंद्रह गानों में अभिनय किया है जिसमें हिंदी और रीजनल सांग्स है। जिसमें से 'दाऊद का भतीजा'और 'अब ना रही दूरियां' यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इसके बाद से ही बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की नजर में वो आ गईं। फिलवक्त कई फिल्म निर्माता तेजस्वनी सिंह को अपनी फिल्मों के लिए अनुबंधित करने के लिए बेताब हैं। खास बात यह है कि यूट्यूब पर बहुत जल्द ही तेजस्वनी की कई फिल्में रिलीज होने वाली है।


 'ब्लैक टाइगर' प्ले में मां की भूमिका और 'कड़वा सच' प्ले में बहन की भूमिका निभा चुकी तेजस्वनी सिंह यूपी के बिजनौर शहर की रहने वाली हैं। तेजस्वनी सिंह ने हाल ही में साउथ की भी दो म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी की है। इन्हें एक्शन फिल्में बेहद पसंद है और वह भविष्य में एक्शन फिल्मों में काम करना चाहती हैं। उन्हें टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' काफी पसंद है। अपनी संघर्षमय फिल्मी यात्रा की विस्तृत चर्चा करते हुए नवोदित अदाकारा तेजस्वनी सिंह कहती हैं "अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है....मैने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं प्रतिफल स्वरूप कामयाबी की ओर बढ़ रही हूं.... फिल्म जगत में आने वाले नए कलाकारों के लिए कहना चाहूंगी कि मुम्बई वाकई में मायानगरी है जहाँ आप धैर्य रखो तो आपके सपने जरूर पूरे होंगे। यहाँ आपको कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है मगर आपको खुद पर भरोसा है, आपको अपनी काबलियत पता है तो कोई आपका रास्ता नहीं रोक सकता।"



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.