Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, Annual sports competition organized in DBMS College of Education,


Upgrade Jharkhand News. डी.बी.एम.एस  कॉलेज ऑफ एजुकेशन में द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि श्री शिव शंकर सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि एक अच्छे खिलाड़ी के लिए स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। डी.बी.एम.एस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रिले रेस, फ्लैट रेस,लॉन्ग जम्प,हाई जम्प, कैरम, टग ऑफ वारआदि प्रतियोगिता आयोजित था।


जिसमें दिया प्रमाणिक सीनियर गर्ल्स चैंपियन हुई, बबलू महतो सीनियर बॉयज चैंपियन हुआ, डेविड होरो जूनियर बॉयज चैंपियन हुआ महिमा नाग जूनियर गर्ल्स चैंपियन हुई। रिले जूनियर में ब्लू हाउस को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान ग्रीन हाउस तथा तृतीय स्थान येलो हाउस को मिला। रिले सीनियर में  प्रथम स्थान ग्रीन हाउस , द्वितीय स्थान ब्लू हाउस तथा तृतीय स्थान रेड हाउस को मिला सबसे अनुशाषित हाउस येलो हाउस को मिला। टग ऑफ  वार सीनियर फर्स्ट रेड हाउस सेकंड ग्रीन हाउस थर्ड ब्लू हाउस  को मिला।


शॉटपुट में येलो हाउस से अंकुर कुमार प्रथम ब्लू हाउस से बबलू महतो, रेड हाउस से बलराम प्रधान तृतीय स्थान मिला | लॉन्ग जम्प में दिया प्रमाणिक ग्रीन हाउस को प्रथम, नीतू कुमारी येलो हाउस को द्वितीय अनिता सरदार ब्लू हाउस तृतीय हुए। शॉटपुट में दिया प्रमाणिक प्रथम , नेहा रानी ग्रीन हाउस द्वितीय, भवतारिनी रेड हाउस तृतीय स्थान मिला। पुरुष लॉन्ग जम्प में बबलू महतो ब्लू हाउस प्रथम , विशाल कुमार येलो हाउस द्वितीय , आकाश कुमार रेड हाउस तृतीय स्थान मिला। 



शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस अवसर पर डी.बी.एम.एस ट्रस्ट की जॉइंट चेयरपर्सन श्रीमती कमला सुब्रमनियम, सचिव श्रीमती गीता मोहनदास कॉलेज की सचिव श्रीमती प्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, गर्वनिंग बॉडी सेक्रेटरी, सतीश सिंह के अलावा, प्राचार्या ,उप प्राचार्या, शिक्षकगण  तथा कालेज के सभी कर्मचारी सदस्य मौजूद थे। प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेल की  भावना से खेलना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन  बी.एड की छात्रा एलिजा सामद  ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुप्रभा पंडा, राकेश कुमार महतो डॉ. सूरीना बुल्लर सिंह , सुश्री काजल महतो एवं श्रीमती अंजलि गणेशन का महत्वपूर्ण योगदान था।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template