Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. 256 सफाईकर्मियों में 105 ड्यूटी पर, 151 गायब, विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से एक्शन लेने को कहा, Out of 256 sanitation workers, 105 were on duty, 151 missing, MLA Saryu Rai asked the Deputy Commissioner to take action.


Jamshedpur Nagendra) । जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर हाल ही में गठित जनसुविधा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मानगो में सफाई कार्यों का जायजा लेने के लिए वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण किया। इन्होंने वहां इस बात का निरीक्षण किया कि मानगो नगर निगम ने जिन ठेकेदारों को सफाई कार्य के लिए नियुक्त किया है, उनके कितने सफाईकर्मी वहां काम कर रहे हैं। उन्होंने पाया कि जितनी संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त करने का समझौता ठेकेदारों और नगर निगम के बीच में हुआ है, उससे काफी कम संख्या में सफाईकर्मी वहां कार्यरत हैं। अधिकांश सफाईकर्मी अवकाश पर थे। यह स्थिति बीते दो साल से ही यूं ही बनी हुई है। इस कारण मानगो की सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। सरयू राय ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सूचित किया और कहा कि इस पर कार्रवाई करवाएं। नगर निगम का पैसे बर्बाद हो रहा है, उसकी बंदरबांट हो रही है। इस बंदरबांट में नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। 



जनसुविधा समिति के अनुसार, वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में कुल 256 सफाईकर्मी हैं। गुरुवार को इनमें से 105 सेवा करते पाये गए जबकि 151 गैर हाजिर रहे। आंकड़ों के अनुसार, वार्ड नंबर 8 में कुल सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई 59 जबकि गुरुवार को मौजूद रहे मात्र 53 सपाईकर्मी। 42 सफाईकर्मी अनुपस्थित रहे। यहां तरंग एन्टरप्राइजेज के 25 में से 17 सपाईकर्मी मौजूद रहे तो जेएसआर एन्टरप्राइजेज के 30 में से 16 सपाईकर्मी मौजूद थे। इसी प्रकार प्रसाद एन्टरप्राइज के 20 में से 13 सफाईकर्मी मौजूद रहे तो पीके एंटरप्राइजेज के 20 में से मात्र 7 सपाईकर्मी ही मौजूद थे। वार्ड नंबर 9 में कुल 102 सफाइकर्मियों की नियुक्ति हुई है जिसमें गुरुवार को मात्र 67 मौजूद रहे और 35 अनुपस्थित रहे। इनमें साईं कृपा एन्टरप्राइजेज के 30 में से 15 सफाईकर्मी मौजूद थे तो एनएस कन्सट्रक्शन के 10 में से मात्र 3 सफाईकर्मी मौजूद रहे। सोनल एंटरप्राइजेज के 16 में से 8 सफाईकर्मी मौजूद थे तो संजय शर्मा के 15 में से मात्र 5 सफाईकर्मी ही मौजूद थे।



विनय चौधरी के 16 में से 14 सफाईकर्मी मौजूद थे। अरविंद एन्टप्राइजेज के 15 में से 12 सफाईकर्मी मौजूद रहे। वार्ड नंबर10 में कुल सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई है 95 जिनमें से गुरुवार को मात्र 67 मौजूद थे और 28 अनुपस्थित थे। यहां सेजल एंटरप्राइजेज के 30 में से 22 सफाईकर्मी मौजूद थे तो रौनक एंटरप्राइजेज के 18 में से 10 सफाईकर्मी मौजूद रहे। सिद्धि एंटरप्राइजेज के 17 में से 11 सफाईकर्मी ही मौजूद रहे जबकि मां विंध्यवासिनी एंटरप्राइजेज के 15 में से 11 सफाईकर्मी मौजूद रहे। एसके एंटरप्राइजेज के 15 में से 13 सफाईकर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण दस्ते में नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, पिंटू सिंह, बिनोद सिंह, प्रेम सक्सेना, चेतक सिंह, बाला प्रसाद, अजय शर्मा, अम्बिका पाण्डेय आदि मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template