Jamshedpur Nagendra) । ग्रेजुएट कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी फेलोशिप योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह योजना युवाओं को सही मार्गदर्शन देने, आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने ,उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास करने के लिए संचालित होता है। इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने के लिए पीरामल फाउंडेशन से जुड़े कुमार पवन जी ,अभिषेक झा जी, रिया कुमारी एवं शशि भूषण प्रसाद उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी महोदया की अध्यक्षता में हुई । उन्होंने छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक रहने की बात कही । अभिषेक झा एवं रिया कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से गांधी फैलोशिप प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को गांधी फेलोशिप योजना से होने वाले लाभ को बतलाया और उससे जुड़ने की बात कही एवं गांधी फैलोशिप प्रोग्राम के विविध आयामों की जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर अर्चना सिंहा एवं डॉ नूपुर के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment