Jamshedpur (Nagendra) । आदर्श सेवा संस्थान के सहयोगी जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय कर बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकना था। आदर्श सेवा संस्थान के सदस्य रीना दत्ता जी ने बाल विवाह को एक सामाजिक कुप्रथा बताते हुए सभी उपस्थित मुखीयागण एवं जनप्रतिनिधि से अनुरोध किये कि बाल विवाह को किसी भी सूरत मे नहीं होने देना है।
एक्सेस टू जस्टिस के समन्वयक सनातन पाण्डे ने कहा कि प्रत्येक गाँव मे हमने एक मैरेज रेजिस्टर दिये हैं जिसको पूर्ण रूप से शुरू करना है ताकि हमें पता चल सके कि कितने सादियाँ हो रही है . इसपर अंचल पदाधिकारी राजा राम मुंडा ने संदेश दिये कि बाल विवाह जैसे कुरीति को ग्राम स्तर में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को बढ़ावा देकर रोक सकेंगे। प्रमुख व्यक्ति में , राकेश मिश्रा, गुड्डी सिंह, विकाश कुमार, एवं युधिष्ठिर पॉल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment