Jamshedpur (Nagendra) । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद के अध्यक्षता में मानगो क्षेत्र के सभी सोसाइटी के अध्यक्ष सचिव के साथ बैठक आयोजन किया गया जिसमें जिला के स्वास्थ्य विभाग के डीएमओ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित नगर निगम क्षेत्र में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक विशेष कार्यक्रम चलाए जाने की जानकारी दी गई जिसमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ,गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और गर्भवती महिला को छोड़कर सभी फाइलेरिया का दवा खा सकते हैं। बैठक में नगर प्रबंधक निशांत कुमार ,प्रदीप कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment