Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डी.बी.एम.एस कॉलेज में माँ वीणावादनी की पूजा श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ मनाई गई, The worship of Maa Veenavadani was celebrated with reverence, devotion and gaiety in DBMS College.

 


  • माँ वीणावादनी की 5000 चूडियों को बाँध-बाँध कर सरस्वती मां का सिंहासन तैयार किया गया

Upgrade Jharkhand News. डी.बी.एम.एस कॉलेज में माँ वीणावादनी की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई। कॉलेज की सभी छात्र छात्राएं पीले परिधान में उपस्थित थे। डीबीएस कॉलेज के प्रांगण में आज वृहद सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया छात्राओं ने देवी का आह्वान किया श्लोक से और सुंदर सरस्वती वंदना से सचिव  श्रीप्रिया धर्मराजन श्रीमती अंजली गणेशन ने तमिल में  सरस्वती की आराधना की। अंतरा ने कार्यक्रम का संचालन किया और अमृता चौधरी संगीत शिक्षिका के निर्देशन में छात्र ने उत्साह के साथ सरस्वती वंदना गाया। इसके बाद विधि विधान से पुजारी ने देवि का दूध ,दही ,जल, और  नारियल पानी से अभिषेक किया, फूलों से अर्चना की,और श्लोक से वंदन किया।



पूजा दो घंटे तक चली जिसमें अध्यक्ष बी चंद्रशेखर स्वयं बैठे डी.बी.एम.एस.के ट्रस्टी शिव शंकर सिंह और गर्वनिंग बॉडी के सेक्रेटरी सतीश सचिव  श्रीप्रिया धर्मराजन सह सचिव श्रीमती सुधा दिलीप पद्मा शिवा प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल  ने भी  छात्रों के साथ मिलकर सरस्वती पूजा सम्पन्न की। छात्राओं ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से होती है और पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। अंजलि Ganeshan और  काजल महतो के निर्देशन में 5000 से अधिक चूड़ियों से सरस्वती मां के मंदिर का श्रृंगार किया गया। जिसमें लड़कों ने भी बहुत उत्साह से भाग लिया। डेविड, रिचर्ड, अमीषा, स्वीटी, पूजा ने चूडियों को बाँध-बाँध कर सरस्वती मां का सिंहासन तैयार किया।



कॉलेज के सभी लोगों ने भक्ति भाव से माँ सरस्वती की पूजा की। सभी ने पुष्प अर्पित कर अपने लिए मंगल कामना की। अर्पिता चक्रवर्ती, त्रिशा, इशिका, तनुश्री ने  सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।  रवि , वर्षा , नेहा पटेल , बेबी, प्रियंका कुमारी ने श्लोका की प्रस्तुति दी। सौमिनी , मुस्कान कुमारी, श्रृष्टी, पूजा, प्रमिला, प्रियदर्शिनी, अंकिता, मुस्कान राज, बेबी,  एलिजा सामद, इंशा सिद्दीकी ने वसंत पंचमी गीत प्रस्तुति दी। तत्पश्चात सभी ने भोग ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा कुमारी ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थी।


|

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template