- अमेरिका से भारतीयों की वापसी के बीच राजकुमार हिरानी की 'डंकी' फिर से चर्चा में, फैन्स कर रहे हैं री-रिलीज की मांग!
Mumbai (Chirag) राजकुमार हिरानी वो फिल्ममेकर हैं जो अपनी कहानियों के जरिए न सिर्फ एंटरटेन करते हैं, बल्कि समाज से जुड़े अहम मुद्दों को भी बड़े दिलचस्प तरीके से पेश करते हैं। 2023 में आई उनकी फिल्म ‘डंकी’ भी ऐसी ही एक कोशिश थी, जिसमें उन्होंने अवैध इमिग्रेशन के मुद्दे को ह्यूमर, इमोशन और ड्रामा के तड़के के साथ पेश किया। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे कुछ भारतीय ‘डंकी रूट’ के जरिए अपने विदेशी सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं और किस तरह ये सफर उनके लिए मुश्किलों भरा साबित होता है। अब, जब असल जिंदगी में बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन की खबरें चर्चा में हैं, नेटिज़न्स का मानना है कि ‘डंकी’ को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जाना चाहिए। लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि फिल्म का मैसेज आज के समय में पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है।
पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका ने उन भारतीय नागरिकों की डिपोर्टेशन प्रक्रिया तेज कर दी है, जो अवैध रूप से वहां पहुंचे थे, खासकर खतरनाक बैकडोर रूट्स के जरिए। डिपोर्ट किए गए कई लोगों ने अपनी दिल दहला देने वाली कहानियां साझा की हैं, खतरनाक इलाकों से गुजरना, मानव तस्करों के जाल में फंसना और फिर गिरफ्तार होकर डिपोर्ट होना। ये असली संघर्ष ‘डंकी’ की कहानी से मिलते-जुलते हैं, जहां अवैध इमिग्रेशन का मुद्दा बड़े ही इमोशनल और रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया गया था। कई X (पहले ट्विटर) यूजर्स का मानना है कि ‘डंकी’ को दोबारा थिएटर्स में रिलीज करने का ये सबसे सही समय है। फिल्म में उन प्रवासियों के दर्द को दिखाया गया है, जो बेहतर जिंदगी के सपने में खतरनाक रास्तों से गुजरते हैं और फिर कई मुश्किलों का सामना करते हैं।
एक यूजर ने लिखा है, “#Dunki को फिर से रिलीज़ किया जाना चाहिए - यह सही समय है, और मुझे यकीन है कि यह अपनी पहली रिलीज़ की कमाई को पार कर जाएगा। समय इससे बेहतर नहीं हो सकता था।” एक अन्य ने लिखा है, “SRK और राजू हिरानी को अभी ‘डंकी’ फिर से रिलीज करनी चाहिए, क्योंकि फिलहाल अवैध इमिग्रेशन की खबरें जबरदस्त चर्चा में है। लोग सिर्फ हथकड़ी तक ही नहीं, बल्कि इससे भी बुरे हालात झेल रहे हैं। कम से कम भारत तो अपने लोगों को वापस ले रहा है, लेकिन चीन तो सीधा इनकार कर देता था। हालांकि, इस बार उसने हां कहा है।"
‘डंकी’ एक जबरदस्त स्टारकास्ट वाली फिल्म है, जिसमें हर किरदार को शानदार एक्टर्स ने निभाया है। बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे दमदार कलाकारों ने अपने-अपने रोल में जान डाल दी है। और इन सबके साथ शाहरुख खान ने फिल्म को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया। यह फिल्म JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स का प्रेजेंटेशन है। इसे राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर इसकी दमदार कहानी लिखी है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज हुई थी, और अब लोग इसके दोबारा बड़े पर्दे पर आने की मांग कर रहे हैं।

No comments:
Post a Comment