Jamshedpur (Nagendra) । बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आजसू केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस ने कहा कि इस बजट में कुछ भी खास नहीं है राज्य सरकार पिछले घोषणाओं को पूरा कर देती तो इस बजट का महत्व समझ में आता लेकिन राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है। अबुआ आवास, मईया योजना , सड़क सुरक्षा , महिला सुरक्षा एक भी पूरा नहीं कर पा रही है। सरकार सिर्फ योजनाओं के नाम पर लूटने का कार्य करती है इसलिए राज्य से युवा बेरोजगार और पलायन करने को मजबूर है। वहीं राज्य के अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि ये बजट अबुआ बजट नहीं बल्कि बबुआ बजट है।
इस बजट में नहीं रोजगार के कोई अवसर दिखाई देते है और इस बजट से नाही कोई नई योजना आते दिखाई पड़ रही है जिससे राज्य के युवा वर्ग लाभान्वित होंगे , कुल मिलाकर ये बजट राज्य के रौशनी कम करने और अंधेरा बढ़ाने का बजट है इस बजट से मध्यम वर्गीय लोग और पिछड़ने को मजबूर होंगे और पिछड़ा अतिपिछड़ा लोग शहर से पलायन करने को विवश है। वहीं बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि बजट से आम लोगों की जेब ढीली होंगी और आंख पीली होगी।
बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसमें शिक्षा व्यवस्था दुरस्त हो सके। इस बजट से राज्य में अराजकता बढ़ेगी लोग पलायन करने को मजबूर होंगे। ना शिक्षा में सुधार की गुंजाइश है और नाही स्वास्थ्य सेवा में कोई सुधार की गुंजाइश है। कुल मिलाकर अव्यवस्थित बजट है इसमें रोजगार सृजन की कोई योजना नहीं है।
No comments:
Post a Comment