Upgrade Jharkhand News. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को पालम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत की और स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पीएचसी में पौधरोपण भी किया।इस मौके पर उनके साथ सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी और पालम के विधायक कुलदीप सोलंकी मौजूद थे।
इसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने दिल्ली के नजफगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र और अस्पताल का दौरा किया। मंत्री ने केन्द्र में मरीजों और कर्मचारियों से बातचीत की और निदेशक जी. कौशल्या के साथ आरएचटीसी की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। उन्होंने आरएचटीसी में एक पौधा भी लगाया।
No comments:
Post a Comment