Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. उणुरुम 2.0: किरीबुरू में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन, विजेता हुए पुरस्कृत , Unurum 2.0: Grand event of tribal cultural program organized in Kiriburu, winners awarded


Guwa (Sandeep Gupta) । किरीबुरू आदिवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित और सेल-बीएसएल-किरीबुरु द्वारा प्रायोजित उणुरुम 2.0 आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी पारंपरिक खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देना है। पहले दिन किरीबुरू फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सेकोर, चुर, किते गलांग जैसे रोमांचक खेल शामिल थे। नोवामुंडी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को आदिवासी कल्याण केंद्र में आदिवासी पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारंपरिक अनुष्ठानों, पारंपरिक भोजन और कला की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। 


यह दिन आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाने के लिए समर्पित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल कमलेश राय, सीजीएम (खान), केआईओएम,धीरेंद्र मिश्रा सीजीएम (एचआर), जेजीओएम,एसएस साह सीजीएम (मेंटेन), जेजीओएम,न्यू सोनकुसरे, जीएम (इलेक्ट्रिकल),एस सिदार जीएम (टेलीकॉम/आईटी),सुकरा हो जीएम (मैक-सर्विसेज),जीसी हेम्ब्रम जीएम (बोलानी आयरन माइन),रमेश सिन्हा एजीएम (एचआर) प्रभारी सीएसआर,बी बासा उप प्रबंधक (सीएसआर),प्रदीप कुमार चातर एसीटी (सीएसआर) थे।


इसके अलावा, मुखिया पार्वती किरो और लिपि मुंडा सहित आदिवासी कल्याण केंद्र के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रमुख सदस्यों में रमेश लागुरी, गोपी लागुरी, जॉन पुरती, शुभनाथ हेम्ब्रम, हीरालाल सुंडी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। उणुरुम 2.0 का यह आयोजन न केवल पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का भी एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। 


इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें डोना पु बाई प्रतियोगिता में केराई, सोमबारी बिरुवा, सुषमा सुन्डी। बाघ बकरी (महिला) में बिलायची सुंडी, गुलांची बिहू, ऐश्वर्या लागुरी। बाघ बकरी (पुरुष) में कोंटा हेस्सा, गोमिया लोम्गा, राहुल नायक। तेला गुटी में सुशांति जामुदा, शुभम हेस्सा, मीनाक्षी बिरुवा। तीरंदाजी (पुरुष) में किता मोहन उत्पाद, बिरसा टोरकोड, महेश्वर मारला। तीरंदाजी (महिला) में सोम्बारी होनहागा, सुमिता चातोम्बा, सुनीता मुंडा। कीते गलांग में गुलाबवती चातर, सलोनी भुईयां, सुषमा सुन्डी।हांडी फोड़ में अंजलि बिरुवा, मुक्ता गागराई, सुदगम सिरका। ड्राइंग प्रतियोगिता (यूकेजी से कक्षा 2 तक) में अमन बिरुआ, स्वांसी कुमारी, सुभाष बिरुली। 


कक्षा 3 से 5 तक में गौरव नायक, मनोहर मुंडा, तनुष्का सुंडी। कक्षा 6 से 7 तक में कंचन साव, पूजा बिरुवा, ज्योति बिरुवा। चूर प्रतियोगिता में सिया हारा बू सहसेना, शिरीमाली ग्रुप 3, मस्कल हुनु बू सहसेना, बालेब सागेन। सेकोर प्रतियोगिता में तज्जिलिंग रोबदोसाई, सिरजोन टीम नोआमुंडी, टोटोपोसी सेकोर टीम, उणरुम 2.0 किरीबुरु क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template