Guwa (Sandeep Gupta) । चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बड़ाजामदा, के सौजन्य से बडापसेया में चिकित्सा पदाधिकारी डा० हरिपद हेम्ब्रम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य चिकिसा शिविर लगया गया। सभी तरह के आकास्मिक दवाई एवं अन्य सामग्री भंडार से उपलब्ध कराए गए। करीब 220 पीड़ित लोगों की उपस्थिति स्वास्थ्य केंद्र में बनी रही। स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य रूप से जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को मलेरिया लेप्रोसी एवं टीवी की बीमारी से सचेत किया गया। चिकित्सा के क्रम में तपेदिक की बीमारी से पीड़ित 20 से 25,लेप्रोसी बीमारी की आशंका से पीड़ित करीब चार लोग एवं मलेरिया से पीड़ित चार लोगों को देखा गया।
चिकित्सा कर रहे डॉ हरिपद हेंब्रम ने बताया कि जागरूकता के माध्यम से क्षेत्र में लोगों को प्रदूषण एवं बीमारियों से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में सहिया एवं एएनएम का अग्रणी योगदान रहा। कार्यक्रम हेतु चिकित्सीय दल का गठन किया गया है। जिसमें डॉ नागमणि बेहरा, सरिता पुर्ती ,सुमति विरुवा,निलम कच्छप, अंजु कुमारी,विकास पाठ पिगुवा,कमल कमल सिकु विकास पाठ पिंगुवा, राजु गोप व अन्य कई शामिल थे।
No comments:
Post a Comment