Guwa (Sandeep Gupta) । पश्चिमी सिंहभूम के गुवा खदान से तीन धावक नेशनल मास्टर एथलेटिक्स भाग लेने के लिए आज शनिवार को रवाना हुए। ज्ञात हो कि नेशनल मास्टर एथलेटिक्स बेंगलुरु में 4 से 9 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम के गुवा खदान से तीन धावक अनूप नाग इवेंट जेवलिंग थ्रा, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे। पंचम जार्ज सोय इवेंट फूल बोट जंप, ट्रिपल जंप, और लंबी कूद में भाग लेंगे।
वहीं कृष्णा करूवा ने भी जंप पर भाग लेंगे। एक मार्च को नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुवा स्टेशन से गुवा टाटानगर पैसेंजर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर एवं गुवा वासियों ने जीत हासिल करने के लिए बधाई देकर रवाना किया।
No comments:
Post a Comment