Guwa (Sandeep Gupta) । 22 मार्च 2025 को छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आसपास पहाड़ी एवं जंगली इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से पूर्व में लगाए गए IED विस्फोट को अंजाम दिया। विस्फोट की चपेट में आकर CRPF 193 बटालियन के एसआई (जी.डी.) सुनील कुमार मंडल एवं एचसी (जी.डी.) पार्थ प्रतिम डे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल हेलीकॉप्टर की सहायता से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया।
इलाज के क्रम में एसआई सुनील कुमार मंडल ने वीरगति प्राप्त की, वहीं एचसी पार्थ प्रतिम डे की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। झारखंड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बलों ने एसआई सुनील कुमार मंडल की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में चलाया जा रहा नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और सघन तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment