Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. माँ काली मंदिर, मेघाहातुबुरु का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न, Ma Kali Mandir, Meghahatuburu's foundation day celebrated with great joy


Guwa (Sandeep Gupta) । मेघाहातुबुरु स्थित माँ काली मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर कमिटी, सेल अधिकारियों एवं भक्तों के संयुक्त तत्वाधान में विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण के समीप सेल, मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा नव निर्मित अनुग्रह केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सीजीएम आर पी सेलबम एवं विशिष्ट अतिथियों महाप्रबंधक के बी थापा, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक मनीष राय, सहायक महाप्रबंधक सरस कुमार साहू, अजीत कुमार, राम बाबू डोराडला, सीताराम महतो, एन के विश्वास आदि अधिकारियों ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस केंद्र का शुभारंभ किया।


 इस अनुग्रह केंद्र में महाभोग बनाने के लिए एक ओपन किचन की व्यवस्था की गई है, जिससे सैकड़ों भक्त एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकें। पहले इस तरह की कोई व्यवस्था न होने के कारण भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, विशेष रूप से गर्मी, वर्षा और अन्य मौसम संबंधी दिक्कतों के दौरान। अब, इस केंद्र के निर्माण से मंदिर कमिटी और भक्तों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। माँ काली मंदिर का एक समृद्ध पौराणिक इतिहास रहा है और भक्तों की अपार श्रद्धा यहाँ देखी जाती है। मान्यता है कि सच्चे मन और श्रद्धा से मांगी गई मुरादें यहाँ अवश्य पूरी होती हैं।


स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंदिर कमिटी द्वारा महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमें सेल अधिकारियों, भक्तों और शहर के आम नागरिकों को नव निर्मित अनुग्रह केंद्र में भोग ग्रहण कराया गया। सीजीएम आर पी सेलबम ने इस अवसर पर घोषणा की कि अनुग्रह केंद्र को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा। बुजुर्गों की सुविधा के लिए स्थायी सीमेंटेड बेंच और टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सामने के सतह पर सिविल कार्य कराकर स्थान को और बेहतर किया जाएगा। 


इस दौरान मंदिर कमिटी के अमित झा, अजीत कुमार, संतोष प्रसाद, जनमजय शाशमल, विश्वकर्मा गुप्ता, राज नारायण शर्मा, ए यू नायक, परमिंद्र सिंह, अजीत, ऋषि, गोवर्धन, नवल पासवान, अरविंद भगत, शुभम, जगदीप महाराणा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template