Guwa (Sandeep Gupta) । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नोवामुण्डी का औचक निरीक्षण शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पप्पू रजक एवं जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने किया। यह निरीक्षण जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी के दिशा-निर्देश के बाद किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डन श्रुति भारती भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने छात्राओं की सुविधा, विद्यालय की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और शैक्षणिक व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने छात्राओं के सोने के कमरे, शौचालय एवं बाथरूम की स्वच्छता का आकलन किया। उन्होंने भोजन कक्ष में जाकर खाने की गुणवत्ता जांची और यह सुनिश्चित किया कि छात्राओं को पौष्टिक एवं संतुलित आहार मिल रहा है। इसके अलावा, कक्षा कक्षों में अध्ययन की स्थिति का निरीक्षण किया और छात्राओं से उनकी पढ़ाई, शिक्षकों के सहयोग तथा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ और जिला परिषद सदस्य ने छात्राओं से खुलकर बातचीत की। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई, रहने-खाने और विद्यालय प्रशासन से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में जानकारी ली। छात्राओं और वार्डन ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। विद्यालय परिसर में किसी भी तरह की बड़ी समस्या नहीं पाई गई, जिससे अधिकारी संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के अंत में बीडीओ पप्पू रजक एवं जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय प्रशासन अच्छा कार्य कर रहा है। साथ ही, भविष्य में भी सुविधाओं को बनाए रखने और आवश्यकतानुसार सुधार करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment