Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा पूर्वी पंचायत के बिचाईकिरी गांव में गांव के बुजुर्ग गोमा बड़ाइक और मुखिया चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया। इस दौरान बैठक में गांव में बढ़ते हुए अपराधिक मामलों पर रोक लगाया जा सके, आपसी विवाद,बाल विवाह, घरेलू हिंसा,बाल श्रम, पलायन, जैसी घटना को देखते हुए गांव के बुजुर्गों की सहमति से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष का चयन कर मुखिया चांदमनी लागुरी को बनाया गया। सचिव गांव की अनिता टुडू को बनाया गया। साथ ही सदस्यों का चुनाव किया गया। इस समिति में मुख्य सलाहकार गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार,बाल अधिकार मंच से पदमा केसरी,दोनो जेंडर सीआरपी से गीता देवी और ममता देवी,गांव के बुजुर्ग गोमा बड़ाइक,और रजनी पिंगुवा को बनाया गया।
ऐसी दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए सबसे अहम रोल जिसमें प्रशासन की भी भागीदारी रहेगी। साथ ही बैठक के माध्यम से ग्राम सुरक्षा समिति के नियम और कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान नशा बंद करने के लिए ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। इसको लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुवा में नशाखोरी एवं अवैध शराब बिक्री को लेकर छापामारी अभियान शुरू हो गई है। एक से दो महीने में सारा अवैध शराब और गांजा की बिक्री बंद करा दिया जाएगा। अपराध बढ़ने का मुख्य कारण दारू शराब है। जितने भी अवैध शराब दारू गांजा की बिक्री कर रहे किसी को माफ नहीं किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार,बाल अधिकार सुरक्षा मंच नोवामुंड़ी की सचिव और सलाहकार पदमा केसरी,जेंडर सीआरपी गीता देवी,ममता देवी, सीएससी संचालक तापस दास,एस्पायर सदस्य कविता दास, कृष्णा दास ,शताक्षी दास और समूह की महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment