Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. 160वीं श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा 10 मार्च को निकाली जाएगी, साकची शिव मंदिर से 2500 भक्त उठायेंगे अपने हाथों में निशान, The 160th Shri Shyam Ratri Nishan Yatra will be taken out on March 10, 2500 devotees will take the Nishan in their hands from Sakchi Shiva temple,


Jamshedpur (Nagendra) । युवाओं में धर्म के प्रति सकारात्मक सोच की उदय हेतु सतत प्रयासरत् नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठन श्री श्याम बाल मंडल अन्तर्गत श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी 10 मार्च को विशाल रात्रि निशान यात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी समिति के अनिल मोदी, बिमल अग्रवाल, अनिल खण्डेलवा एवं अन्य ने बिष्टुपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में में दी। उन्होंने बताया कि रात्रि निशान यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर में समिति ने पहली बार की थी। समिति द्वारा प्रत्येक माह की शुल्कपक्ष की एकादशी को रात्रि निशान यात्रा निकाली जाती है. रात्रि निशान यात्रा का यह क्रम 159 माह से लगातार जारी है।



श्याम प्रभु की भक्ति में फागुन माह विशेष महत्व होता है। इस माह की फाल्गुन शुक्ल एकादशी 10 मार्च 2025 सोमवार को 160वीं निशान यात्रा शाम 7:00 साकची शिव मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जुगसलाई बैकुण्ठधाम मंदिर तक निकाली जाएगी। इस निशान यात्रा में 2500 पुरुष एवं महिला श्याम भक्त अपने हाथों में निशान लेकर साकची से चलेंगे और पूरे रास्ते अपने भजनों से बाबा को रिझाते हुए जुगसलाई बैकुण्ठधाम मंदिर पहुँच कर बाबा के चरणों में निशान को अर्पित करेंगे। श्याम भक्तों ने फरवरी माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी से जमशेदपुर को श्याममय बनाने की तैयारी कर रखी है, क्योंकि फाल्गुन में राजस्थान के खाटू धाम में बाबा श्याम का सतरंगी मेला लगता है।



देश-विदेश के करोड़ों भक्त खाटू जाकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जो भक्त किसी भी कारण वश वर्ष खाटू धाम नहीं जा पाते, उनको खाटू जैसा माहौल देने के लिए समिति द्वारा विशेष रूप से निशान यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने बताया कि निशान यात्रा के एक दिन पूर्व 9 मार्च को समिति की महिलाएं अपने-अपने हाथों में बाबा श्याम की मेह लगाएंगी एवं बाबा श्याम से सुख और समृद्धि का वरदान मांगेंगी। इस हेतु महिलाओं द्वारा विशेष मेहंदी की व्यवस्था की गई है। इस दौरान महिलाएँ बाबा के भजनों का श्रवण करते हुए एक दूसरे के हाथों में श्याम नाम की मेहंदी लगायेंगी।


सज रहा है बाबा का विशेष चलन्त दरबार - निशान यात्रा में चलने के लिए बाबा श्याम का एक विशेष चलंत दरबार सजाया जा रहा है। एक वाहन को विशेष रूप सुसज्जित कर बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा। इस वाहन को सजाने के लिए कोलकाता से पुष्प कारीगर बुलवाए गये हैं, जो की अलग-अलग फूलों से बाबा श्याम के दरबार को सजाएंगे. यह रथ पूरी निशान यात्रा में आगे आगे चलेगा। पूरे रास्ते बाबा श्याम के भक्त बाबा से फूलों की होली खेलते हुए चलेंगे। निशान यात्रा में अलग-अलग झांकियां भी सजाई जाएगी जो दरबार के साथ-साथ चलेंगे। दरबार में बाबा श्याम को छप्पन भोग और 36 व्यंजन का भोग लगाया जाएगा जो कि बाद में प्रसाद के रूप में वितरित भी किया जाएगा।


इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा - निशान यात्रा साकची शिव मंदिर से पलंग मार्केट, बसंत टॉकीज चौक, साकची थाना रोड, गरमनाला रोड, बिष्टुपुर पोस् ऑफिस, डायगनल रोड, जुगसलाई थाना रोड, जुगसलाई फाटक, चौक बाजार होते हुए बैकुंठ धाम मंदिर पहुंचेगी। रास्ते विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भक्तों का स्वागत किया जाएगा।


निशान यात्रा के विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे - इस निशान यात्रा में श्याम नाम की मेहंदी, बाबा का भव्य फूलों का श्रृंगार, बाबा श्याम से फूलों की होली, छप्पन भोग, लाइका भजन, देवी देवताओं की विभिन्न झांकी, आदि आकर्षण का केंद्र होगी। श्याम भक्तों की सुविधा के लिए निशान प्राप्ति हेतु रूपन प्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं। जुगसलाई में रुचिका साड़ी सेंटर, जितेंद्र फँसी स्टोर, साकची में विभिन्न स्थानों पर निशान कूपन शिव मंदिर के सामने स्थित गिरधारी लाल खेमका, चुना लाइन में बाबा कलेक्शन, बिस्टुपुर में खंडेलवाल कंप्यूटर, एव मालूबासा में मुरारी मिष्ठान भंडार से कूपन प्राप्त किए जा सकते है। आयोजन में मुख्य रूप से रतन मंगोतिया, नितेश अग्रवाल, सुनील खंडेलवाल, मनोज मोदी, मनोज शर्मा गौरव खंडेलवाल, विष्णु जगनानी, हैप्पी धानुका, विक्की अग्रवाल, पंकज चौधरी संदीप अग्रवाल, ललित मित्तल, अमित अग्रवाल, अरविंद मोदी, अमित संधी, हितेश पारीक, मनीष कसेरा, मोहन अग्रवाल, संदीप बरवालिया, चिंटू अग्रवाल इत्यादि की प्रमुख भूमिका है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template