Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. कैसे मिलेगा पत्रकारों की पत्नियों को मंईया सम्मान और अबुआ आवास योजना का लाभ ?, How will the wives of journalists get the benefits of Maiya Samman and Abua Housing Scheme?


Jamshedpur (Nagendra) । महिला दिवस के पूर्व ही ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने झारखंड में पत्रकारों की पत्नियों के लिए मंईया सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना की मांग बकायदा मांग पत्र के साथ सभी ग्रुप में जारी कर की है। मैं समझता हूं कि पत्रकारों के हित में यह योजना विशेष रूप से महिला पत्रकारों के हित में भी बहुत ही सराहनीय कदम साबित हो सकता है बशर्ते कि झारखंड सरकार या सदन का कोई विधायक इसे गंभीरता से सदन में पहल तो करें।



आज झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों से ही महिला पत्रकारों को जाकर पूछना चाहिए था कि हमारे लिए मुख्यमंत्री के पास कोई योजना है या नहीं?- ऐसा कोई दिन नहीं जब हमारे ऐसोसिएशन द्वारा जर्नलिस्ट वैलफेयर में ऐतिहासिक सोच के साथ बेहतर प्रदर्शन नहीं हुआ हो। हमने प्रधानमंत्री को भी पीएम आवास योजना में पत्रकारों को प्राथमिकता देने की मांग अब तक चार बार पत्राचार कर की है। सुरक्षा कानून, बीमा और पेंशन तो छोड़िए एक्रिडेशन तक इस राज्य के 80% पत्रकारों के पास नहीं है। हम इन गंभीर मुद्दों पर न चुप बैठें हैं और न किसी को बैठने देंगे।



आज जो आप देख रहे हैं कि अक्सर कहीं न कहीं किसी न किसी जिला में कुछ न कुछ पत्रकारों के हित में हो रहा है और कोई न कोई संगठन थोड़ा भी कार्यरत है तो उसका सबसे बड़ा कारण है AISMJWA। हम निरंतर बोलेंगे और तब तक बोलेंगे जब तक पत्रकारों व सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी जागरूक नहीं हो जाता। हम पत्रकार हैं और रोज किसी न किसी विषय को मुद्दा बनाकर खबरें चलाकर उस पर निष्कर्ष निकालने को सरकारी मशीनरी को रास्ता दिखाने का काम करते हैं फिर भी सरकार पत्रकारों के लिए क्यों मौन धारण कर लिया है ? यह एक यक्ष प्रश्न है जिसे हम सब पत्रकार बंधुओं को गंभीरता से लेना चाहिए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template