Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने अपने पैतृक गांव झिलिंगगोंडा में बाहा पर्व मनाया। उन्होंने जाहेरथान पहुंचकर आदिवासी वेशभूषा में प्रकृति के देवता की पूजा अर्चना की।
इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि बाहा पर्व में आदिवासी समुदाय के लोग अपने सृष्टिकर्ता और प्रकृति के देवता मरांगबुरू, जाहेर आयो, लिटा मोणें व तुरूईको के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 23 मार्च से झारखंड में धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठ के विरुद्ध उलगुलान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment