Jamshedpur (Nagendra) । कौशल विकास योजना के तहत भारत सरकार पर्यटन विभाग द्वारा होटल मैनेजमेंट का फ्री कोर्स कराया गया । उक्त कोर्स पूर्ण होने के उपरान्त सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कोर्स को करने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर दिए जाते हैं, जिसमें उन्हें कलकत्ता बैंगलोर पुणे जॉब ट्रेनिंग के तहत शिक्षण कार्य के साथ-साथ पॉकेट मनी भी दी जाती है। यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क संचालित किया जाता है।
प्रमाण वितरण समारोह के मौके पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर, विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह , दीया हॉस्पिटल के निदेशक मुमताज अहमद, मानगो नोटिफाई एरिया के सिटी मैनेजर निशांत कुमार और प्रदीप कुमार, आइडियल टीचर्स एसोसिएशन जमशेदपुर यूनिट के अध्यक्ष मुहम्मद याहिया, लेडी कन्वीनर रजिया शाहीन एमएनएसी कंसल्टेंट राकेश कुमार ने मंच की शोभा बढ़ाई। मौके पर अपने संबोधन में एमएस आईटीआई के निदेशक खालिद इकबाल ने लोगों को कौशल और कुशल राजनयिक के माध्यम से रोजगार के लाभों के बारे में जानकारी दी। एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी काम करने के लिए HOD परमानंद पांडे, अर्शी बानो, और नूरजहां को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया , इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिले।
सैकड़ों छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र बहुत खुश हुए। स्किल्ड इंडिया के तहत दोबारा फॉर्म भरे जा रहे हैं। इसका पूरा लाभ उठाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका मेहरुन निसा रूमी, मुंतशा आलिया, बुशरा खातून, सबा परवीन, फैयाज अहमद, मुर्शीद अंसारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment