Jamshedpur (Nagendra) । सीताराम थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल के नेतृत्व मे शांति समिति के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर मुख्य रूप से पुलिस उपाधिक्षक हेड क्वाटर वम भोला प्रसाद सिंह उपस्थित थे। होली मिलन समारोह में सभी लागों ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगा कर होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी और गले मिले। होली मिलन समारोह भाई चारे के साथ मनाया गया और सभी एक साथ मिलकर सुरुचि भोजन किए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्रशेखर मिश्रा ,जसपाल सिंह ,संजय नंदी, रविंद्र मिश्रा ,शम्भु मुखी ,निमाई मंडल ,नन्द जी सिंह ,परशुराम सिंह ,फनी भूषण प्रसाद, सतेंद्र पाल सिंह ,सविता दास ,मन्नु मंडल, नविन मिश्रा ,तारा चांद कालिंदी ,अजय गुप्ता ,विनोद राम ,संतोष कुमार ,राजेश कुमार ,मिस्तु सोना उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment