Guwa (Sandeep Gupta) । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में आज शुक्रवार को प्रचार्या उषा राय के नेतृत्व में नया सत्र -2025 -26 के लिए कक्षा नर्सरी से नवम तक के छात्र -छात्राओं के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में पास होने वाले छात्र -छात्राओं का एडमिशन लिया जाएगा, उक्त परीक्षा में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिए। परीक्षा नियंत्रक के रुप में वरीय शिक्षक पीके आचार्या,रंजना प्रसाद, पुष्पांजलि नायक, विकास मिश्रा,का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने सम्पूर्ण कक्षाओं का औचक निरीक्षण किए एवं परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल कराए। परीक्षा के लिए तीन बोर्ड का गठन किया गया था।
नर्सरी, एलकेजी एवं युकेजी के छात्र -छात्राओं से मौखिक प्रश्न पूछा गया जबकि कक्षा प्रथम से नवम तक के छात्र -छात्राओं से लिखित परीक्षा लिया गया। वरीय शिक्षक पी के आचार्य ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल के नियमानुसार हर वर्ष परीक्षा का आयोजन कर बच्चों का एडमिशन लिया जाता है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है एवं वे पढ़ाई करने में रुचि लेते हैं जिससे विधालय का परीणाम भी शत प्रतिशत रहता है। इस मौके पर बीजी सिंह, बी.के साहू राजवीर सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी,ललित कुमार,अनिषा,अनिला, पूजा,ज्योति सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं, अभिभावक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment