Upgrade Jharkhand News. इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एक विशेष सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी के स्वागत भाषण से किया गया। अपने संबोधन में पापिया चटर्जी ने महिला कर्मचारियों की समाज में भूमिका और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर रही हैं और यह समाज के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
इस अवसर पर क्लब द्वारा रेलवे में कार्यरत 50 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, अध्यक्ष पापिया चटर्जी, उर्वशी वर्मा, अमीता सिन्हा, बबीता केडिया, निकुंज फ्रांसिस, अनुप सोनपाल, स्वागता साहा एवं संपादिका उषा महातो उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन रेलवे कर्मचारी असिस्टेंट लोको पायलट सुस्मिता नंदी, स्टेशन मास्टर बिनीता तमसोय, सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर जयीता मजुमदार एवं पींकी महातो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। क्लब के इस कदम से न केवल महिला कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश भी प्रभावी रूप से दिया गया।
No comments:
Post a Comment