Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. ग्रेजुएट कॉलेज में नेशनल साइंस डे मनाया गया, National Science Day celebrated in Graduate College


Jamshedpur (Nagendra) । ग्रेजुएट कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल साइंस डे मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रोफेसर इंचार्ज डोरिस दास रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि का सम्मान रसायन विभाग की डॉक्टर बनश्री डे एवं भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी के द्वारा पौधा और मोमेंटो देकर किया गया। डॉ बनश्री , प्रोफेसर डोरिस दास के सम्मान में एक बहुत ही सुंदर स्वरचित विज्ञान कविता प्रस्तुत किया। वहीं प्रोफेसर डोरिस दास ने अपने वक्तव्य मे कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में हम महिलाओं को आगे आने की जरूरत है।



कोई भी खोज के पीछे महिलाओं की अहम भूमिका होती है। उनमें असीम क्षमता छिपी हुई है , बस जुनून की जरूरत है।  इस प्रोग्राम में छात्राओं द्वारा ग्रेट इंडियन वूमेन साइंटिस्ट पर भाषण दिया गया। डॉक्टर अरुंधति डे के द्वारा माइंड एंड मॉडर्न प्रॉब्लम पर बहुत ही अच्छा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। B.Ed की छात्राओं के द्वारा माइंड गेम स्टूडेंट एवं टीचर्स के बीच खेला गया। साइंस के  कांटेक  एग्जाम  के विजेताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मंच संचालन प्राणी विज्ञान की  छात्रा रिचा ओझा के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुंधति डे के द्वारा किया गया। 



इस कार्यक्रम में डॉ अर्चना सिंहा, डॉ संगीता बिरुआ, प्रोफेसर प्रतिमा सिंहा, डॉक्टर कुमारी अनामिका, डॉ पूनम रजक , प्रोफेसर फरजाना, प्रोफेसर दीप्ति, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ लाडली, डॉ इंदु , डॉ नूपुर, प्रोफेसर प्रेमलता, डॉ प्रीति, प्रोफेसर राकेश पांडे,  डॉ सुनीति आदि शिक्षक गण  उपस्थित थे।जमशेदपुर  । ग्रेजुएट कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल साइंस डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रोफेसर इंचार्ज डोरिस दास रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि का सम्मान रसायन विभाग की डॉक्टर बनश्री डे एवं भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी के द्वारा पौधा और मोमेंटो देकर किया गया। डॉ बनश्री , प्रोफेसर डोरिस दास के सम्मान में एक बहुत ही सुंदर स्वरचित विज्ञान कविता प्रस्तुत किया। वहीं प्रोफेसर डोरिस दास ने अपने वक्तव्य मे कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में हम महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। 



कोई भी खोज के पीछे महिलाओं की अहम भूमिका होती है। उनमें असीम क्षमता छिपी हुई है , बस जुनून की जरूरत है।  इस प्रोग्राम में छात्राओं द्वारा ग्रेट इंडियन वूमेन साइंटिस्ट पर भाषण दिया गया। डॉक्टर अरुंधति डे के द्वारा माइंड एंड मॉडर्न प्रॉब्लम पर बहुत ही अच्छा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। B.Ed की छात्राओं के द्वारा माइंड गेम स्टूडेंट एवं टीचर्स के बीच खेला गया। साइंस के  कांटेक  एग्जाम  के विजेताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मंच संचालन प्राणी विज्ञान की  छात्रा रिचा ओझा के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुंधति डे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ अर्चना सिंहा, डॉ संगीता बिरुआ, प्रोफेसर प्रतिमा सिंहा, डॉक्टर कुमारी अनामिका, डॉ पूनम रजक , प्रोफेसर फरजाना, प्रोफेसर दीप्ति, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ लाडली, डॉ इंदु , डॉ नूपुर, प्रोफेसर प्रेमलता, डॉ प्रीति, प्रोफेसर राकेश पांडे,  डॉ सुनीति आदि शिक्षक गण  उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template