Jamshedpur (Nagendra) । टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन को रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। (RTEF) एक सेक्शन 8 कंपनी है. दिवंगत रतन टाटा ने इसे स्थापित किया था। उन्होंने अपनी अधिकांश संपत्ति दान और परोपकारी कार्यों के लिए इस फाउंडेशन को दे दी थी। उनकी इच्छा थी कि चंद्रशेखरन इसके चेयरमैन बनें। सूत्रों के अनुसार रतन टाटा की वसीयत के एग्जीक्यूटर्स ने बाहरी कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने के बाद चंद्रशेखरन को नियुक्त किया।
टाटा संस के चेयरमैन को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन बनने से रोकने वाला नियम यहां लागू नहीं होता, क्योंकि यह फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़ा नहीं है। टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा इस फाउंडेशन का हिस्सा नहीं होंगे। डेरियस खंबाटा, मेहली मिस्त्री और शिरीन और डिएना जेजीभॉय दिवंगत रतन टाटा की वसीयत के एग्जीक्यूटर हैं। रतन टाटा चाहते थे कि चंद्रशेखरन इस फाउंडेशन को लीड करें।
चंद्रशेखरन जल्द ही फाउंडेशन के मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को औपचारिक रूप देंगे। साथ ही वह उस टीम को भी अंतिम रूप देंगे जो इसे चलाएगी। दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का पिछले साल अक्टूबर में 86 साल की उम्र में निधन हो गया था। चंद्रशेखरन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
No comments:
Post a Comment