Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Manhorpur. विधायक जगत माझी ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का मामला विस में उठाया, MLA Jagat Majhi raised the issue of promoting rural tourism in the Vidhan Sabha


तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से की मांग, सरकार ने उपायुक्त और विभाग से मांगे प्रस्ताव

Upgrade Jharkhand News. विधायक जगत माझी ने बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा में ग्रामीण पर्यटन की परिकल्पना को साकार करने के लिए तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से मांग की। विधायक ने पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से पूछा कि क्या ग्रामीण पर्यटन इको टूरिज्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है, स्थानीय समुदायों को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों एवं उनकी संस्कृति को संवारने के साथ ही इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही विधायक ने पूछा है कि अगर मेरे प्रश्न स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, गुदडी, बंदगांव प्रखण्ड में ग्रामीण पर्यटन की परिकल्पना को अमली जामा पहनाने का मंशा रखती है। इसके उत्तर में सरकार ने जानकारी दी कि मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी, बंदगांव प्रखण्ड में ग्रामीण पर्यटन की परिकल्पना को अमली जामा पहनाने हेतु प्रस्ताव/प्रतिवेदन की मांग उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम एवं निदेशक, पर्यटन निदेशालय, रांची से की गयी है। वहीं सरकार ने ये भी बताया है कि उपायुक्त कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम के पत्रांक-93, दिनांक 27.02.2025 एवं निदेशक, पर्यटन निदेशालय, रांची का पत्रांक-243, दिनांक 25.02.2025 द्वारा सूचित किया गया है कि प्रश्नाधीन पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत किरीबुरू में इको टूरिज्म अन्तर्गत पर्यटकीय विकास का कार्य वन विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है, एतद् संबंधी कुल 14,89,01,800.00 रूपये का प्राक्कलन पर झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त करते हुए इसे वन विभाग को भेजा गया है।


-मनोहरपुर विस क्षेत्र में है पर्यटन की असीम संभावनाएं

मनोहरपुर विस को ईश्वरीय वरदान के रूप में प्राकृतिक सौंदर्य प्राप्त है। जंगल, पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं है। अगर यहां ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाया दिया गया तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं स्थानीय संस्कृति भी विकसित होगी। सोनुवा में पंसुवा डैम, मनोहरपुर के समीप से गुजरती कोयल नदी तट पर सूर्यास्त तथा विभिन्न नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर सकते है। इसके अलावा महादेवशाल का रेल सुरंग, विश्व कल्याण आश्रम समीज, महादेवशाल धाम, गुदड़ी का कारो नदी और आसपास का क्षेत्र पर्यटन की दृष्टिकोण काफी सुंदर है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template